सुबह उठते ही ना करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकती है सेहत खराब

सुबह उठते ही ना करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकती है सेहत खराब

सेहतराग टीम

दिन की शुरूआत अगर अच्छी हो तो हमारा दिन काफी खुशनुमा बीतता है। इसलिए तो सभी लोग सुबह उठने पर अपने मनपंसद चीजें ही करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कई बार सुबह ऐसी गलती हो जाती है जिससे दिन खराब हो जाता है। ऐसी आदतों के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो अक्सर लोगों से हो जाती हैं। ये आदतें हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होती हैं। अगर आपकी भी ये आदते हैं तो तुरंत इसे बदल दें।

पढ़ें- चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने मे आज भी खास माने जाते हैं ये घरेलू उपाय

सुबह उठकर तुरंत ना करें काम

कई लोगों की आदत होती है कि सुबह उठते ही ब्रश करके तुरंत अपना काम करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी सुबह उठकर यही रुटीन फॉलो कर रहे हैं तो आज से ही अपनी ये आदत बदल दें। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। सोकर जैसे ही आप उठते हैं तो सबसे पहले अपने हाथ पैरों की मसल्स को रिलेक्स करें और एक गिलास पानी पिएं। इसके बाद ही अपने काम की शुरुआत करें।

उठते ही फोन में बिजी हो जाना

आजकल तो ज्यादातर लोगों की आदत हो गई है कि आंख खुलती नहीं है कि वो अपने बिस्तर पर फोन ढूंढना शुरू कर देते हैं। जैसे ही फोन मिलता है तो कम से कम 2 से 5 मिनट फोन में ही कुछ ना कुछ चेक करते रहते हैं। अगर आपकी भी ये आदत है तो इसे बदल लें। आपकी ये आदत मानसिक विकास के लिए हानिकारक है।

बेड टी पीना

कई लोगों की आदत होती है कि उन्हें सुबह बेड पर बेड टी चाहिए। यानी कि आंख खुलते ही चाय की तलब लगना। आपकी ये आदत सेहत के लिए ठीक नहीं है। साथ ही आप कई बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। इसकी जगह आप एक गिलास गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पिएं।

एक्सरसाइज ना करना

एक्सरसाइज करना सेहत के लिए लाभदायक होता है। हालांकि कई लोग सेहत को दरकिनार कर एक्सरसाइज को ज्यादा महत्व नहीं देते। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो अपनी इस आदत को बदल लें। एक्सरसाइज करना आपके सेहत के लिए अच्छा है।

इसे भी पढ़ें-

सुबह-सुबह सिरदर्द होता है तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत आराम मिलेगा

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।